पटना में आटा व्यवसायी से लूट मामले में मुख्य सरगना सहित 5 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद

PATNA : बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इस बीच पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार छापेमारी कर चंकी उर्व अविनाश को गिरफ्तार किया है. 

साथ ही पुलिस ने उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और दस जिंदा कारतूस बरामद किया है. बताते चलें की जक्कनपुर थाना की पुलिस ने इनलोगों को गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा है. 

बताया जा रहा है की इन अपराधियों ने आटा व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीँ परसा में भी इन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.  जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि ये सभी शातिर है और मीठापुर से इन्हें पकड़ा गया है. ये लूट की वारदात को देने के लिए एकजुट हुए थे. तभी इन्हें पकड़ लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से पुछताछ की जा रही है. 

पटना से अनिल की रिपोर्ट