पटना में मिले कोरोना के 262 नए मरीज, बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 5603
 
                    PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 588 नए मरीज मिले हैं. कोरोना के सबसे अधिक संख्या नए मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ 262 नए मरीज मिले हैं.
वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो भागलपुर में 15, गया में 17, जहानाबाद में 25, कटिहार में 11, मुजफ्फरपुर में 16, नालंदा में 13, सारण में 26, सिवान में 16, वैशाली में 17 और पश्चिम चंपारण में 18 मरीज मिले हैं.
वहीँ सीतामढ़ी में 5, शेखपुरा में 3, सहरसा में 4, मुंगेर में 5, गोपालगंज में 5 और बक्सर में 3 मरीज मिले हैं. बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5603 हो गयी है.
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    