PATNA NEWS : पटना में राहुल गांधी कोे लेकर बढ़ी नाराजगी, सिखों के प्रति दिए गए बयान से आक्रोशित सिखों ने फूंका पुतला
PATNA :- कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में सिखों के प्रति आपत्ति जनक ब्यान देने के बाद सिख समुदाय के लोगो में आक्रोश है । इस ब्यान के विरोध में सिख समुदाय के लोगों ने पटना साहिब गुरुद्वारा से आक्रोश मार्च निकाला और राहुल गांधी के खिलाफ नारे बाजी की । वही शहीद भगत सिंह चौक पहुंच कर सिख समुदाय के लोगो ने राहुल गांधी का पुतला फूंक कर विरोध जताया ।
सिख समुदाय के लोगो का कहना था कि राहुल गांधी जब जब विदेश जाते है तब वे आपत्ति जनक ब्यान दे कर भारत देश का अपमान करते हैं। इस बार भी सिख समुदाय के प्रति आपत्ति जनक ब्यान दिया है। इसे सिख समुदाय कभी भी माफ नही कर सकती है। काग्रेस पार्टी को 1984 में ही सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए थी, राहुल गांधी सिख का अपमान कर सिख समुदाय के विरोधी बन गए है।
Editor's Picks