PATNA NEWS : 'मिशन टोटल सेग्रीगेशन' अभियान का राज्यपाल ने किया शुभांरभ, मंत्री नितिन नवीन ने कहा- बिहार के स्कूलों में स्वच्छता प्लेज को मिली मंजूरी

PATNA NEWS : 'मिशन टोटल सेग्रीगेशन' अभियान का राज्यपाल ने किया शुभांरभ,  मंत्री नितिन नवीन ने कहा- बिहार के स्कूलों में स्वच्छता प्लेज को मिली मंजूरी

PATNA : आज पटना के बापू सभागार में 'मिशन टोटल सेग्रीगेशन' अभियान का शुभारंभ राज्यपाल महोदय की अध्यक्षता में बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन जी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने 'सेल्फी विथ डस्टबिन' अभियान की भी शुरुआत की। उन्होंने लोगों को कचरा अलग-अलग कर रखने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों में 2 डस्टबिन रखने को लेकर मंजूरी मिल गयी है। इसके साथ ही जल्द ही हर स्कूल में बच्चों द्वारा स्वच्छता Pledge भी लिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंत्री ने मंजूरी भी दे दी है। 

वहीं, उन्होंने कहा कि हम सब आज एक बड़े उद्देश्य के साथ आए है। जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पंचायती राज्य की व्यवस्था को मजबूत किया, इसका सीधा फायदा पंचायत और नगर निकायों को मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि पटना में डोर टू डोर स्वच्छता से हम सभी जुड़ गए हैं। लेकिन अब हमे दूसरे पैदान पर जाना है, जो कि सेग्रीगेशन है। बिना कचरा को अलग-अलग किये हम उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। 

ये मिशन इस उद्देश्य के साथ शुरू हुआ है कि हमारे संस्कार में जो स्वच्छता है, उसे व्यवहार और विचार में भी लाना है। उन्होंने कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि पटना नगर निगम की 75 टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करने वाली है। इसके लिए 2000 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि हमलोग पटना के 500 स्कूलों में जाकर बच्चों को 'एक पत्र अभिभावक के नाम' लिखने के लिए भी प्रेरित करेंगे। 

शहर के सभी गंदे जगहों पर जाएंगे - सांसद

वहीं, सभा को संबोधित करते हुए  राज्यपाल अर्लेकर ने कहा कि ये कार्यक्रम आपका है, हम सब साथ देने आये हैं। हम सभी 'सेल्फी विथ डस्टबिन' में भाग लेंगे। साथ ही संकल्प लेते है कि स्वच्छता स्वभाव को सिर्फ महीने दो महीने नहीं बल्कि जीवन भर के लिए अपनाने लेते है। इसके अलावा सांसद रविशंकर प्रसाद जी ने कहा कि देश तभी बदलेगा जब हम बदलेंगे। मैंमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि छठ के वक़्त आप एक स्वच्छता कार्यक्रम रखिये जहां हम सभी लोग आएंगे। साथ ही शहर के सबसे गंदे स्पॉट पर जाकर सफाई कर लोगों को जागरूक करेंगे। माननीय मंत्री ही आप आगे-आगे बढिया हम आपके साथ है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष जी ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सिर्फ बोलना नहीं कर के भी दिखाना होगा। 

कचरा प्रबंधन पर खर्च करेंगे 5000 करोड़

इधर, बिहार के उप मुख्यमंत्री माननीय  सम्राट चौधरी जी ने कहा कि बिहार के लिए 'Mission Total Segerigation' और 'Solid Waste Management' दोनों ही बेहद अहम प्रोजेक्ट है। माननीय मंत्री जी इसके लिए बेहतर काम कर रहे है। ऐसे में मैं आज माननीय मंत्री जी को सीधे कहना चाहता हूं कि राज्य को अगर कचरा प्रबंधन करने में 5000 करोड़ का भी खर्च आएगा तो मैं वित्त मंत्री के नाते उसे दूंगा। वहीं, उन्होंने कहा कि UNO की टीम अगर छठ पर्व में बिहार आएगी तो उन्हें देश भर के मुकाबले बिहार से ज्यादा स्वच्छ शहर नहीं मिलेगा। 

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी, माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी और श्री विजय सिन्हा जी, विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव जी, माननीय सांसद श्री रविशंकर प्रसाद जी, विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा जी एवं श्री संजीव चौरसिया जी, महापौर श्रीमती सीता साहू जी, विभाग के सचिव श्री अभय सिंह जी, उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी जी, नगर आयुक्त, वार्ड पार्षदगण, स्टेकहोल्डर्स, सफाईकर्मी और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति दर्ज हुई।

Editor's Picks