फिर राइफल और इंसास के साथ दिखी पटना की मेयर प्रत्याशी श्वेता झा, तस्वीर सोशल मीडिया में हुआ वायरल

PATNA : पटना की मेयर प्रत्याशी मिसेज इंडिया की ख़िताब से नवाजी गई श्वेता झा  का फिर एक फोटो वायरल हुआ है। बड़ा सवाल यह है की क्या मेयर प्रत्याशी सह मिसेज इंडिया हथियारों की शौक़ीन है। क्योंकि इस बार श्वेता झा प्रतिबंधित हथियार एके 47 और इन्सास राइफल के साथ नजर आ रही है।


बताते चले की बीते दिनों श्वेता झा का एक पिस्टल चमकाते  रील्स तेजी से सोशल साइट्स पर वायरल हुआ था। जिसके बाद मेयर प्रत्याशी श्वेता झा को अगमकुआं थाना में पूछताछ के लिए बुलाया गया।

वही अब एक और हथियारो के साथ फोटो ने श्वेता झा की मुश्किलें बढ़ा दी है। ज्ञात को की हाल के दिनों में कंकड़बाग थाना में श्वेता झा एक विवाद को लेकर थाना पहुंची। जहाँ जमकर बबाल काटा था। फिलहाल इस वायरल वीडियो की क्या हकीकत है। ये पुलिस की जाँच के बाद ही सामने आएगा। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट