Bihar News : घूस लेते रंगे हाथ धराया सेल्स टैक्स का चपरासी, 75 हजार रूपये की रिश्वत के साथ विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, संदेह के घेरे में ‘साहब’

Bihar News : बिहार में सेल्स टैक्स के चपरासी को निगरानी की टीम ने घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.....पढ़िए आगे

Bihar News : घूस लेते रंगे हाथ धराया सेल्स टैक्स का चपरासी,
घुसखोर कर्मी गिरफ्तार - फोटो : SOCIAL MEDIA

SAHARSA : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को सहरसा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने वाणिज्य कर (सेल्स टैक्स) कार्यालय में कार्यरत एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी (चपरासी) को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्रवाई सिमरी बख्तियारपुर स्थित एक ढाबे पर फिल्मी अंदाज में जाल बिछाकर की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

यह मामला सिमरी बख्तियारपुर के एक टायर व्यवसायी शंकर कुमार के अकाउंट सेटलमेंट से जुड़ा है। आरोप है कि उनके खाते के निपटारे के एवज में विभाग द्वारा मोटी रकम की मांग की गई थी। इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर निवासी सिराजुल हुदा (पिता- नसीम उद्दीन) ने विजिलेंस से लिखित शिकायत की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद विजिलेंस की टीम ने सोमवार को छापेमारी की योजना बनाई और जैसे ही कर्मी ने घूस की रकम हाथ में ली, उसे दबोच लिया गया।

गिरफ्तार चतुर्थ वर्गीय कर्मी पर आरोप है कि वह सेल्स टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के इशारे पर रिश्वत की वसूली कर रहा था। पीड़ित व्यवसायी के अनुसार, अकाउंट सेटलमेंट कराने के नाम पर कुल 75 हजार रुपये की डील तय हुई थी। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। उन्होंने पुष्टि की कि शुरुआती जांच और पूछताछ में संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। आरोपी कर्मी को गिरफ्तार कर पटना ले जाया जा रहा है, जहाँ उससे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। विजिलेंस की टीम अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि इस घूसकांड के तार विभाग में और कहाँ-कहाँ जुड़े हैं। संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार पर लगे गंभीर आरोपों के बाद विभाग की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

सहरसा से छोटू सरकार की रिपोर्ट