पवन सिंह ने मारी पलटी, भोजपुरी गायक का ऐलान –लडूंगा लोकसभा चुनाव, आसनसोल से भाजपा के टिकट पर लड़ने से किया था इनकार
पटना. भोजपुरी गायक पवन सिंह ने एक बार फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया. पिछले दिनों उन्हें भाजपा पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया था. उम्मीदवारी की घोषणा पर पवन सिंह ने पहले भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. हालांकि उसके एक दिन बाद ही 3 मार्च को पवन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूँ. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. वहीं अब पवन सिंह फिर से पलट गए हैं.
पवन सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा . आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी.’ पवन सिंह ने चुनाव लड़ने की घोषणा जरुर की लेकिन वे किस संसदीय सीट से चुनाव में किस्मत आजमाएंगे इसे लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. पवन सिंह ने सिर्फ यही कहा है कि वे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि पवन सिंह को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं उसके अनुसार वे लोकसभा का चुनाव बिहार से ही लड़ेंगे.
सूत्रों का कहना है कि पवन सिंह बिहार के आरा संसदीय सीट से चुनाव में किस्मत आजमाएंगे. पवन ने पहले भी संकेत दिए थे कि वे आरा से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं. लेकिन भाजपा के मौजूदा आरा सांसद आरके सिंह सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. कहा गया कि इसी कारण भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था. आसनसोल से टीएमसी एक शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं जो पटना के हैं. हालांकि पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से पांव पीछे खींच लिए.
अब पवन के एक बार फिर से आरा से चुनाव लड़ने की उम्मीद है. पवन सिंह की ओर पिछले कुछ समय से लगातार इसे लेकर तैयारी भी की जा रही थी. अब पवन की इस घोषणा के बाद फिर से उनके आरा से किस्मत आजमाने की चर्चा तेज है. राजपूत जाति से आने वाले पवन सिंह के लिए जातीय समीकरण भी आरा में फिट है और भोजपुरी गानों की लोकप्रियता के कारण वे यहां एक चर्चित चेहरा हो सकते हैं. माना जा रहा है कि पवन सिंह या तो निर्दलीय या फिर महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में आरा में उतर सकते हैं.