पटना में इस दिन पेंशन मानवाधिकार महारैली का होगा आयोजन, समर्थन में उतरा बिहार पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ

PATNA: नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के द्वारा पुरानी पेशन योजना बहाल करने के लिए और नई पेंशन योजना के विरोध में महारैली का आयोजन किया जा रहा है। यह महारैली 10 दिसंबर को पटना के संजय गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। पेंशन मानवाधिकार महारैली का आयोजन एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में की जाएगी।
बता दें कि, एनएमओपीएस ने इस महारैली में " बुढ़ापे की खुशहाली के लिए ops जरूरी है" का नारा दिया है। वहीं पेंशन मानवाधिकार महारैली का समर्थन बिहार पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने भी किया है। संघ के राज्याध्यक्ष राजीव रंजन कुमार और महामंत्री नीरज कुमार मिश्रा ने इस बात पुष्टि करते हुए कहा है कि, बिहार पुलिस अनुसचिवीय कर्मचारी संघ इस पेंशन मानवाधिकार महारैली का समर्थन करता है। साथ ही संघ ने अपने सभी साथियों से इस महारैली में भाग लेने की अपील भी की है।
मालूम हो कि, पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए एनएमओपीएस (The National Movement For Old Pension Scheme) के जरिए पूरे देश में राष्ट्रीय आंदोलन चलाया जा रहा है। राज्यों में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग जारी है। पुरानी पेंशन योजना को दिसंबर 2003 में दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने खत्म कर दिया था। इसके बाद राष्ट्रीय पेंशन योजना लागू की गई।
वहीं एनपीएस 1 अप्रैल, 2004 से प्रभावी है। पुरानी पेंशन योजना में कर्मचारी के आखिरी वेतन का 50 फीसदी पेंशन होती थी। इसकी पूरी राशि का भुगतान सरकार करती थी। वहीं, NPS में उन कर्मचारियों के लिए है, जो 1 अप्रैल 2004 के बाद सरकारी नौकरी में शामिल हुए। कर्मचारी अपनी सैलरी से 10 फीसदी हिस्सा पेंशन के लिए योगदान करते हैं। इसके अलावा राज्य सरकार 14 फीसदी योगदान देती है। पेंशन का पूरा पैसा पेंशन रेगुलेटर PFRDA के पास जमा होता है, जो इसे निवेश करता है।