सुबह सुबह राबड़ी आवास को घेरने पहुंच गए ग्राम रक्षा दल के हजारों लोग, करने लगे यह मांग

PATNA : सुबह सुबह खबर राबड़ी आवास से सामने आ रही है। जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ के बाहर जमा हो गई है। इनमें कुछ लोग धरने पर भी बैठ गए हैं। ग्राम रक्षा दल मित्र के सैकड़ों कार्यरत कर्मी 10 सर्कुलर राबड़ी हाउस के पास धरना दे रहे हैं उनका कहना है कि सरकार हमें भी तनख्वाह दें और स्थायीकरण करें।
तेजस्वी से मिलने की मांग
यह लोग तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के लिए 10 सर्कुलर हाउस पर मौन प्रदर्शन कर रहे हैं।
घेर लिया पूरा वीवीआईपी इलाका
सुबह सुबह इतनी बड़ी संख्या में ग्राम रक्षा दल के लोगों का पहुंचना हैरान करने वाला है। खासकर वीवीआईपी इलाके में, जहां राबड़ी आवास के ठीक सामने मुख्यमंत्री का आवास भी है। फिर भी पटना पुलिस और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।