25 वर्षो से बसे लोगों मिला घर खाली करने का नोटिस, तीन दिन की मोहलत, लेटर पहुंचाने में लगा दिया दो दिन

SITAMADHI : सीतामढ़ी नगर निगम ने शहर के रीगा रोड वार्ड 10 के उत्तरी रिंग बांध के दोनो ओर बसे 40 से अधिक बकायदारों को नोटिस जारी किया है। सड़क का अतिक्रमण कर घर बना 25 वर्षो से रहने वालों को निगम ने तीन दिन के भीतर खुद से जमीन खाली करने का आदेश दिया है। 

अन्यथा बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 435 के तहत सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानू कारवाई कर हटाते हुए जुर्माना किए जाने की बात कही गई है। इधर नोटिस मिलने के बाद से स्थानीय लोगो में निगम के इस फैसले को लेकर आक्रोश व्याप्त है। लोगो का कहना है 25 वर्षो से अधिक से वे यहां घर बसा कर रह रहे है। 

ऐसे में निगम का नोटिस जारी होने के दो दिनों के बाद विलंब से प्राप्त हुआ है। ऐसे में घर खाली करने के लिए उन्हें मात्र एक दिन की मोहल्लत मिली है। बतादे की सड़क निर्माणको लेकर नगर निगम द्वारा रिंग बांध से अतिक्रमण को खाली कराने को लेकर कारवाई की जा रही है।