अरवल में पेट्रोल पम्प मैनेजर की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

अरवल में पेट्रोल पम्प मैनेजर की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

ARWAL : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अरवल जिले के करपी इमामगंज पथ पर करपी थाना क्षेत्र के रामकिशुन बीघा गांव के निकट भास्कर पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे लखीबाग  निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार की मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

पुलिस ने लहूलुहान हालत में सदर अस्पताल अरवल में उसे भर्ती कराया। आनन फानन में घायल व्यक्ति के गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर  दिया। जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पहचान खजूरी टोला लखी बिगहा गांव निवासी राजेश राम के रूप में की गई है। करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। एफएसएल एवं डॉग स्कवायड की टीम देर शाम करपी पहुंचकर घटनास्थल की जॉच की।

अरवल से कुंदन की रिपोर्ट

Editor's Picks