बिहार के IAS अफसरों के फोन हुए क्रैश,नोडल अधिकारियों के नंबर नहीं लगने पर सरकार की सफाई
पटना : बिहार के नोडल अधिकारियों के फोन नंबर नहीं लगने पर सरकार की तरफ से सफाई पेश की गई है. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि सभी नोडल अधिकारियों के फोन क्रेस कर गए हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि इतनी अधिक संख्या में लोगों ने फोन किया की सभी अधिकारियों के फोन क्रैश कर गए हैं. उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों का जो नंबर था उस पर सार्वजनिक कॉल करने के लिए नहीं बल्कि संबंधित राज्यों के नोडल अधिकारियों से संपर्क के लिए को नंबर दिया गया था, लेकिन वह नंबर सार्वजनिक हो गया. इस वजह से उस पर बड़ी संख्या में लोगों के फोन आने लगे.
आपको बता दें कि बिहार के बाहर फंसे लोग यह लगातार शिकायत कर रहे थे कि नोडल अधिकारियों का नंबर नहीं लगता है और लगता है तो वो फोन नहीं उठाते हैं.न्यूज4 नेशन के फेसबुक लाइव पर कई लोगों ने ऐसी शिकायत की. जिसके बाद इस मुद्दे ने सियासी रंग ले लिया. विपक्ष ने सरकार ने पर कई तरह के आरोप भी लगाना शुरू कर दिया.