तेंदूपत्ता तोड़कर घर लौट रही आदिवासियों से भरी पिकअप पलटी, हादसे में 12 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल
KAWARDHA : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को हुए लोगों से भरी पिकअप 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी, इस दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरनेवाले सभी लोग आदिवासी समाज से बताए जा रहे हैं। हादसे में मरनेवाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं बताई जा रही है। मौके पर उनकी लाश पड़ी हुई देख लोगों के दिल पसीज गए। फिलहाल,पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल भेजने में जुट गई है।
हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पिकअप में 40 लोग सवार थे, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थी। सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद सेमहारा गांव से पिकअप में सवार होकर निकले थे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे गांव लौट रहे थे। इसी दौरान चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गई।
हादसा होते आसपास के लोगों ने देखा तो गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे हुए हैं। इस दौरान अब तक 12 लोगों के मारे जाने की खबर है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई है।