PM मोदी का बिहार दौरा फिर से टला...अगली तिथि की घोषणा जल्द

PM मोदी का बिहार दौरा फिर से टला...अगली तिथि की घोषणा जल्द

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा एक बार फिर से टल गया है । पीएम मोदी 4 फरवरी को बिहार आने वाले थे। बेतिया लोकसभा क्षेत्र में उनकी जनसभा थी। कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से प्रधानमंत्री का 4 फरवरी का दौरा आगे बढ़ा दिया गया है। 

बताया जाता है कि अगले दो-तीन दिनों में नई तारीख घोषणा होगी।

 बता दें कि 4 फरवरी से पहले जनवरी महीने में ही प्रधानमंत्री के चंपारण आगमन की 2 तारीख तय की गई थी, लेकिन वह भी रद्द हो गया था। इसके बाद 4 फरवरी की नई तारीख बताई गई थी। अब जो खबर आई है कि उसके अनुसार अब 4 फरवरी को प्रधानमंत्री बिहार नहीं आएंगे।

 बेतिया संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी की प्रस्तावित कार्यक्रम को टाल दिया गया है।

बेतिया के हवाई अड्डा में 4 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे. 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी चंपारण की धरती सेा होने वाला था. बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा होने वाला था. इस कार्यक्रम में मंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के  भी मौजूद रहने का कार्यक्रम था.



पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट

Editor's Picks