30 अप्रैल को पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का पूरा होगा 100 वां संस्करण, प्रसारण की तैयारी पूरी

 PATNA: प्रधानमंत्री मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 100वें अंक का प्रसारण आगामी 30 अप्रैल को होगा। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण के प्रसारण की भव्य तैयारी की योजना बनाई है। इसी दिशा में आज पूर्व मंत्री सह विधायक नितिन नवीन ने बांकीपुर विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक कर  तैयारियों का विस्तार से चर्चा की।

 बैठक में प्रत्येक मंडल अन्तर्गत शक्तिकेंद्र स्तर पर मन की बात कार्यक्रम को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से देखने और सुनने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मंडल में कम से कम दस स्थानों पर न्यूनतम 100 की संख्या में लोग इस कार्यक्रम के देखने और सुनने आये।  ये सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया । 

विधायक नितिन नवीन ने बताया की अभी तक प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 99 एपिसोड का प्रसारण हो चुका है, पिछले 99 संस्करण में प्रधांनमंत्री मोदी ने 26 बार बिहार की चर्चा अपने मन की बात कार्यक्रम में की है। यह प्रधानमंत्री के बिहार और बिहारियों के प्रति लगाव को दर्शाता है। इसीलिए अब जब इस कार्यक्रम का 100वाँ  संस्करण आगामी 30 अप्रैल को प्रसारित होगा। तो ये हम सभी बिहार और देशवासीयो के लिए गौरव और गर्व का विषय होगा, क्योंकि प्रधानमंत्री अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से सीधा संवाद देश के साथ करते है।

इस बैठक में बांकिपुर विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्ष एवं प्रभारी तथा ज़िला के पदाधिकारी अजीत लाली, संतोष यादव, राजेश श्रीवास्तव,टिंकु सिंह,विमल कश्यप इत्यादि शामिल हुए।