पीएम मोदी का सातवां बिहार दौरा, दूसरी बार बिहार में करेंगे रात्रि विश्राम, आठ लोकसभा क्षेत्रों पर है विशेष नजर....

पीएम मोदी का सातवां बिहार दौरा, दूसरी बार बिहार में करेंगे रात्रि विश्राम, आठ लोकसभा क्षेत्रों पर है विशेष नजर....

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पटना में 20 मई को उनके रात रुकने का कार्यक्रम है. इसके बाद 21 मई को वे पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के निधन के बाद उनके परिजन से मिलेंगे. फिर सीवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की सीमा पर गोरियाकोठी में उनकी रैली होगी. इसी दिन वे दूसरी रैली मोतिहारी में करेंगे. 

नरेंद्र मोदी 20 मई को पटना आएंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन यानी 21 मई को बिहार के दिवंगत पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये मुलाकात उनके पटना स्थित आवास पर होगी. इसके बाद वो सिवान और महाराजगंज में गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. 

लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित होने के बाद पीएम मोदी का यह सातवां बिहार दौरा होगा. 21 मई को दो रैलियां कर प्रधानमंत्री तीन लोकसभा सीटों को साधेंगे. पहली रैली में वह सीवान से जेडीयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा और महाराजगंज से बीजेपी कैंडिडेट जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट मांगेंगें. वहीं, दूसरी जनसभा में वह पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के समर्थन में प्रचार करते हुए नजर आएंगे.

Editor's Picks