आपत्तिजनक कंटेंट पर एक्स का डंडा ! करीब 600 अकाउंट्स डिलीट, 35 हजार पोस्ट ब्लॉक, जानिए पूरा मामला

N4N Desk: एलॉन मस्क ने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर अपनी गलती स्वीकार करते हुए भारत सरकार के कानूनों और दिशा-निर्देशों के तहत काम करने का भरोसा दिया है। साथ ही 600 अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है।

एक्स
आपत्तिजनक कंटेंट पर एक्स का डंडा ! - फोटो : social media

N4N Desk: सोशल मीडिया पर अक्सर आपत्तिजनकर कंटेंट वायरल होते रहते हैं। इन कंटेंट पर रोक लगाने के लिए मोदी सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉमर्स को सख्त हिदायत दी थी। जिसके बाद एलॉन मास्क ने अपनी गलती मानते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एलॉन मस्क ने आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर अपनी गलती स्वीकार करते हुए भारत सरकार के कानूनों और दिशा-निर्देशों के तहत काम करने का भरोसा दिया है। वहीं एक्स पर आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट के प्रसार को लेकर केंद्र सरकार के संज्ञान लेने के बाद प्लेटफॉर्म ने कड़ा कदम उठाया है।

600 अकाउंट्स डिलीट 

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स ने कार्रवाई करते हुए करीब 600 अकाउंट्स को डिलीट किया है, जबकि लगभग 3,500 पोस्ट को ब्लॉक किया गया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक कंटेंट की अनुमति नहीं दी जाएगी और सभी गतिविधियां भारत सरकार के नियमों के अनुरूप ही संचालित होंगी।

क्यों दिया गया आदेश 

दरअसल, यह कार्रवाई उस घटना के करीब एक सप्ताह बाद की गई है, जब इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक्स पर मौजूद आपत्तिजनक कंटेंट को चिह्नित कर प्लेटफॉर्म को आवश्यक निर्देश दिए थे। मंत्रालय के सख्त रुख के बाद एक्स प्रबंधन हरकत में आया और विवादित अकाउंट्स व पोस्ट्स पर प्रतिबंध लगाया गया। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से एक्स पर सर्कुलेट हो रहे अश्लील कंटेंट को लेकर विवाद गहराता जा रहा था। आरोप था कि कई अकाउंट्स Grok AI की मदद से अश्लील कंटेंट जनरेट कर रहे हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स और विभिन्न संगठनों की ओर से तीखी आलोचना भी की गई।

क्या है Grok AI

Grok एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट है, जिसे एलॉन मस्क की कंपनी xAI ने विकसित किया है। इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीधे इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं अलग से ऐप के जरिए भी यूजर्स इसका उपयोग कर सकते हैं।

क्या है पूरा मामला 

हाल के दिनों में Grok AI द्वारा तैयार की जा रही अश्लील इमेज और उसके एडिटिंग फीचर को लेकर विवाद सामने आया था। आरोप है कि कुछ लोग इस एआई टूल का गलत इस्तेमाल कर महिलाओं और नाबालिगों की तस्वीरों से आपत्तिजनक कंटेंट जनरेट कर रहे थे। इस मामले को मोदी सरकार ने गंभीरता से लेते हुए एक्स को सख्त निर्देश जारी किए थे।