पीएम मोदी का बिहार दौरा, आज पटना, काराकाट और बक्सर में भरेंगे हुंकार, 'किला' बचाने की चुनौती
पटना लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठवीं बार 25 मई को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. वे आज यानी शनिवार को पटना आ रहे हैं. पीएम विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे यहां से वे हेलिकॉप्टर से बिक्रम जाएंगे जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर इस बार फिर भाजपा के उम्मीदवार रामकृपाल यादव और मीसा भारती आमने-सामने हैं. रामकृपाल यादव मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं, लेकिन पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती की उम्मीदवारी को लेकर नया समीकरण बन रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में मीसा भारती की हार हुई थी पर इस बार माले का गठबंधन में शामिल हो जाने से माले का वोट बैंक भी मीसा भारती के साथ रहेगा. यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए बिक्रम में आकर अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कायर्क्रम स्थल के 5 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पारा मोटर्स, पारा ग्लाइडर, पावर्ड हैंड, ग्लाइडर्स और नन कॉन्वेंशनल फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. यह आदेश 24 मई के नौ बजे सुबह से लेकर 25 मई के नौ बजे रात तक लागू रहेगा. बिक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है. कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों को अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है. एसएसपी ने बताया कि करीब 2 हजार पुलिस जवान, रैफ जवान व सीआरपीएफ के जवान को लगाया गया है.
शनिवार को पीएम मोदी एक के बाद एक तीन ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. इस दौरान वे पटना के बिक्रम में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव, काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सभा करेंगे.
कार्यक्रम के मुताबिक पीएम सुबह 11:00 बजे विशेष विमान से दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. पटना के बिक्रम से सभा के बाद वे दोपहर डेढ़ बजे काराकाट और 3:30 बजे बक्सर में जनसबा को संबोधित करेंगे.
बिहार में अचार संहिता लागू होने के बाद से वे अब तक 12 जनसभा और एक रोड शो कर चुके हैं. पिछले 50 दिन के अंदर पीएम 9वीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अगर इन तीनों सभा को मिला दें तो बिहार के 7 चरण के चुनाव में पीएम 9 बार बिहार आए.
पीएम मोदी शनिवार 25 मई को बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में जनसभा संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली में जनसभा करेंगे.
बक्सर में सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है. यहां से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के अलावा राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. आनंद मिश्रा भी भाजपा के टिकट के दावेदार बताये जा रहे थे. इसके अलावा ददन पहलवान भी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. इसलिए बक्सर का मुकाबला भाजपा के लिए कठिन हो गया है. अपने अंतिम जनसभा के रूप में बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्र में एक ही दिन प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी सबसे पहले पाटलिपुत्र लोकसभा के बिक्रम में सभा करेंगे। यहां के बाद वे काराकाट और बक्सर में सभा करेंगे. बक्सर लोकसभा सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह के साथ भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी का सीधा मुकाबला है.
वहीं काराकाट लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. उपेंद्र कुशवाहा की जीत के लिए पहुंच रहे. पवन सिंह ने काराकाट में निर्दलीय नामांकन कर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है.