छठे चरण के चुनाव से पहले पीएम की दो दिवसीय बिहार यात्रा, मोतिहारी और सीवान में आज करेंगे जनसभा को संबोधित, राधामोहन सिंह-सिग्रीवाल के लिए मांगेंगे वोट

छठे चरण के चुनाव से पहले पीएम की दो दिवसीय बिहार यात्रा, मोतिहारी और सीवान में आज करेंगे जनसभा को संबोधित, राधामोहन सिंह-सिग्रीवाल के लिए मांगेंगे वोट

पटना- प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम पटना पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज मोतिहारी और सीवान में दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम सबसे पहले मंगलवार यानी आज सुबह मोतिहारी  के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. 

मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी मैदान में जनसभा को संभोधित करेंगे और भाजपा उम्मीदवार राधामोहन सिंह के लिए जनता से वोट देने की अपील करेंगे. यहां पीएम का एक घंटे का कार्यक्रम है. मोतिहारी के बाद पीएम मोदी सीवान के गोरियाकोठी जाएंगे. यहां दोपहर 12 बजे वे जनसभा को संबोधित करेंगे. वे जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जदयू की विजय लक्षमी के लिए वोट की अपील जनता से करेंगे. 

मोतिहारी में जनसभा के बाद पीएम मोदी दोपहर 12 बजे के करीब सीवान के गोरियाकोठी आएंगे यहां गोरियाकोठी बाजार से करीब 8 किलोमीटर दूर आग्या गांव में पीएम मोदी की सभा होगी. गोरियाकोठी की जनसभा में पीएम महाराजगंज और सीवान लोकसभा के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोटिंग की अपील करेंगे. महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सीवान से विजयलक्ष्मी देवी एनडीए की प्रत्याशी हैं.


Editor's Picks