गया में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जेसीबी किया जब्त, एक दर्जन से अधिक लोगों पर दर्ज एफआईआर

GAYA : गया के बेलागंज थाना की पुलिस  ने फल्गु नदी से अवैध बालू खनन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के दलेलचल गांव के समीप से अवैध उत्खनन में लगे एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। वहीं पुलिस की भनक लगते हीं दो जेसीबी मशीन और चार पांच ट्रैक्टर के साथ अवैध खनन में लगे लोग भागने में कामयाब हो गए। छापेमारी करने गई पुलिस टीम के नेतृत्व कर रहे एएसआई ने अवैध बालू के तीन कारोबारियों सहित जेसीबी मशीन के चालक और मालिक एवं एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

बेलागंज थाना में दर्ज प्राथमिकी में एएसआई पीएन मंडल ने उल्लेख किया है कि बेलागंज थाना के प्रातः पुलिस गस्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि फल्गु नदी में दलेलचक गांव के समीप जेसीबी मशीन से अवैध रूप से बालू का खनन और भंडारण किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए जब बताए गए जगह पर पहुंचा तो नदी में तीन जेसीबी मशीन से 5-6 ट्रेक्टर पर अवैध रूप से बालू का खनन और नदी के कुछ हीं दूरी पर भंडारण किया जा रहा था। 

पुलिस को देखकर बालू खनन में लगे लोग दो जेसीबी मशीन और सभी बालू लदे ट्रैक्टर लेकर बालू गिरते हुए भागने में कामयाब हो गए। पर्याप्त पुलिस बल नही होने के कारण बालू माफियाओं के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई करने में पुलिस असफल रही। जबकि एक जेसीबी मशीन को पुलिस द्वारा जब्त कर थाना लाया गया है। 

बेलागंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एएसआई पीएन मंडल के द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आलोक में जेसीबी मशीन और दो बालू भंडारण केंद्र को जब्त करते हुए दलेलचक गांव निवासी सुरेंद्र यादव, उपेंद्र यादव और श्रवण कुमार को नामजद और जब्त जेसीबी मशीन के चालक और मालिक सहित एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ बेलागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गया से प्रभात कुमार मिश्रा की रिपोर्ट