पुलिस की कार्रवाई में महिला को छत से धक्का देने के मामले में आया नया मोड़, एसडीपीओ ने सभी आरोपों को किया खारिज

BANKA : धोरैया थाना के रणगांव बुजुर्ग गांव में पिछले दिनों पुलिस छापेमारी में एक महिला के छत से गिरने के मामले में नया मोड़ आ गया है। जहां महिला के छत से गिरने को लेकर परिजनों का आरोप है कि उसे पुलिस ने धक्का दिया है। वहीं अब इस पूरी घटना में एसडीपीओ का भी बयान सामने आ गया है। बाँका एसडीपीओ बिपिन बिहारी मामले की जांच के लिये महिला के घर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की और महिला के गिरफ्तारी के डर से भागने के क्रम में दूसरे के छत से गिरने की बात कह रहे हैं।महिला और उसके परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप को सरासर झूठ बता रहे हैं।
यह है पूरा मामला
एक किशोरी के नग्न फोटो वायरल करने के मामले को लेकर जांच के दौरान एक महिला सहित चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये जब धोरैया थाना में पदस्थापित महिला दरोगा संगीता कुमारी उसके घर पहुंची तो धरपकड़ के दौरान महिला छत से गिर गयी जिससे महिला के सिर और शरीर के दूसरे हिस्से में भी गंभीर चोट आयी जिससे गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
अब जख्मी महिला अनीसा खातून के परिजनों का कहना है कि गलत ढंग से केस में फंसाकर गिरफ्तार करने पहुंची महिला दरोगा द्वारा छत से महिला को ढकेलने का आरोप लगा रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस पर सवाल उठने शुरू हो गए थे।