औरंगाबाद में पुलिस और सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च अभियान, पांच दिनों में 7 प्रेशर आईडी बम किया बरामद

औरंगाबाद में पुलिस और सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च अभियान, पांच दिनों में 7 प्रेशर आईडी बम किया बरामद

AURANGABAD :  औरंगाबाद के मदनपुर के लंगूराही तथा चक्रबंधा के जंगल एवं पहाड़ियों में आज लगातार 3 दिन से जिला पुलिस तथा सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन 205 के जवानों के द्वारा चलाई जा रही संयुक्त सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पांच दिनों के दौरान सात प्रेशर आईडी बम बरामद किए हैं। नक्सलियों का यह मंसूबा था की औरंगाबाद जिला में सीआरपीएफ के बटालियन के जवानों को भारी नुकसान दिया जा सके। जिसको लेकर नक्सलियों के द्वारा छकरबंधा तथा लंगूर ही के पहाड़ी क्षेत्र एवं जंगली क्षेत्र में कई जगहों पर प्रेशर आईडी बम प्लांट किया था। 

लेकिन समय रहते ही गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस तथा सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन 205 के द्वारा लगातार पांच दिन से सर्च अभियान चलाई जा रही थी। जिसमें पांच आईडी प्रेशर बम को बरामद किया गया है और सभी बमों को बमनिरोधी दस्त के द्वारा मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया है। अगर बात किया जाए सर्च अभियान की तो आज 5 दिनों के अंदर सात प्रेशर आईडी बम बरामद किए गए हैं। प्रेशर आईडी बम मिलना यह दर्शाता है कि मदनपुर के पहाड़ी तथा जंगली इलाकों में आज भी नक्सली सक्रिय है।

आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने यह जानकारी दिया है कि नक्सलियों के विरुद्ध चलाई जा रही सर्च ऑपरेशन के दौरान 9 तारीख से लेकर 14 तारीख तक तकरीबन सात प्रेशर आईडी बम बरामद किया गया है। जिसका वजन तकरीबन तीन से चार केजी बताया जा रहा है। 

बरामद की गई सभी प्रेशर आईडी बम काफी शक्तिशाली बताए जा रहे हैं ,जो नक्सलियों के द्वारा औरंगाबाद पुलिस तथा सीआरपीफ के कोबरा बटालियन को  भारी नुकसान पहुंचने के नियत से प्लांट किया गया था। हालाँकि समय रहते गुप्त सूचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर सर्च अभियान चलाकर सभी बमों निरस्त कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया है कि इस छापामारी अभियान के फल स्वरुप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। आने वाले दिन में भी नक्सली  गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु लगातार इस तरह के छापामारी अभियान जारी रहेगा। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks