गया में टॉप टेन में शुमार अपराधी को पुलिस और एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, 15 से अधिक दर्ज हैं मामले

GAYA : गया में जिले के टॉप टेन में शुमार अपराधियों के लिस्ट में से एक अपराधी को गया पुलिस व एसटीएफ टीम के सहयोग से पकड़ लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजी से कुख्यात अपराधी संतोष चौधरी उर्फ ढकनी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधी के खिलाफ 15 से अधिक लूट, हत्या, गोलीबारी सहित अवैध धंधे के मामले विभिन्न थाने में दर्ज हैं।
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस के द्वारा एवं अन्य सुरक्षा बलों के सहयोग से जिले के टॉप टेन अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।
इसी क्रम में गया पुलिस, एसटीएफ की टीम, एसओजी-9 एवं अभियान दल-02 के संयुक्त छापामारी के लिए गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजी से अपराधकर्मी संतोष चौधरी उर्फ ढकनी के घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वह कई बड़ी कांडों में संलिप्त रहा है और फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि पकडे गए अपराधी पर 15 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य थानों से इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट