गया में शादी की नियत से घर से फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिजनों ने अपहरण का दर्ज कराया था मामला
GAYA : बोधगया थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। एक युवती के अपहरण करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है। इस मामले में बोधगया थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया की वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया की इनकी बेटी दूमोहन बाजार गई थी और देर शाम होने के बाद भी घर नही गई।
बताया की काफी खोजबीन करने के बाद ये पता चला एक लड़का ने अपने अन्य सहयोगी के साथ बहला फुसलाकर कर शादी करने के नियत से लेकर भाग गया है। इस संबंध में बोधगया थाना कांड संख्या 297/24 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
अनुसंधान के क्रम में दिए गए आवेदन के 6 घंटे के अंदर एक अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भलुआ निवासी छेदी पासवान के पुत्र सियाराम पासवान के रूप में हुई है।
गया से संतोष की रिपोर्ट