BIHAR NEWS : होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो युवतियों सहित चार को किया गिरफ्तार

BHAGALPUR : नवगछिया पुलिस की ओर से आज बड़ी कार्रवाई की गयी है। पुलिस ने एक होटल में छापेमारी की। जहाँ पुलिस ने होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने गोपालपुर थाना के एनएच 31 स्थित मंकदपुर चौक स्थित राज पैलेस होटल में छापेमारी की। 


जहाँ पुलिस ने होटल से दो युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की पुलिस को पिछले कई दिनों से होटल में देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। इसी के आधार पर आज गोपालपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी की। 

छापेमारी के दौरान होटल के कई कमरों की जांच की गयी। काउंटर पर रजिस्टर की जांच की गयी। जिसमें कई अनियमितताएं पायी गयी है। जिसके बाद पुलिस होटल के कई स्टाफ और मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने गोपालपुर थाना लेकर गई है। 

पुलिस की छापेमारी के दौरान होटल में हड़कंप मच गया।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट