हरियाणा के पानीपत से पकड़कर लूट कांड का कुख्यात अपराधी को नवादा ले आई पुलिस, 25 हजार का था इनाम
NAWADA : पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था। यह कार्रवाई थाना प्रभारी अजय कुमार के द्वारा की गई है। डीएसपी महेश चौधरी ने लूट कांड का उद्वेदन किया है। डीएसपी ने बताया कि लूट के कांड में संलिप्त एवं 25000 के इनामी अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार। पकरीबरावां थाना अंतर्गत जुरी रोड के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति से 23000 रुपए नगद, मोटरसाइकिल तथा मोबाइल लूट लिया गया था।
इस संदर्भ में पकरीबरावां थाना कांड दर्ज किया गया था। मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा पकरीबरावां थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक SIT गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में 07 अभियुक्त की संलिप्तता पाई गई जिसमें 06 अभियुक्त की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है।शेष एक मात्र अभियुक्त विकाश कुमार उर्फ नोखा की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी थी जिसपर नवादा पुलिस द्वारा 25000 रु० गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित किया गया था।
सटीक आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की मदद से थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा वांछित अभियुक्त को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर पकरीबरायां थाना परिसर लाया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी नवादा एवं जमुई जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है।पूछताछ उपरांत इन्हें न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।
आपराधिक इतिहास
कौआकोल थाना कांड संख्या 727/23 दिनांक 23-12-23 धारा 392 IPC
जमुई जिला चकाय थाना कांड संख्या 55/24 दिनांक 24-03-24 धारा 394 IPC (
चंद्रदीप थाना कांड संख्या 98/24 दिनांक 24-05-23 धारा 392 IPC एवं 27 आर्मस एक्ट।
सिकंदरा थाना कांड संख्या 158/23 दिनांक 25-05-23 धारा 400/411/414/34 IPC एवं 25(1-6)/26/35 आर्मस एक्ट का मामला दर्ज हैं।