नालंदा में पति की हत्या के 2 महीने बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़ित पत्नी ने एसपी से मिलकर की आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग

नालंदा में पति की हत्या के 2 महीने बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़ित पत्नी ने एसपी से मिलकर की आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग

NALANDA : घटना के 2 माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतका की पत्नी और परिवार वालों ने शनिवार को एसपी से मिलकर गिरफ्तारी की गुहार लगाया है। तुंगी निवासी पीड़िता स्व रंजय पासवान की पत्नी फूलन देवी ने बताया कि पिछले 12 जून को रहुई जाने के लिए टोटो लेकर बुलाया। अगले दिन रहुई थाना इलाके के पितौंजिया गांव के अर्धनिर्मित मकान में हत्या कर दिया गया।

मृतक की पत्नी का आरोप है की करीब आठ माह पहले गांव के ही कुछ लोगों के पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती में उनके पति भी गए थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग पंचायती के बाद बार-बार जान मारने की धमकी दिया करता था। इन्हीं लोगों ने धोखे से बुलाकर मेरे पति की हत्या कर दी है ।

उसने बताया की इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष को देने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks