अस्पताल कर्मी से लूट कांड की जांच में जुटी पुलिस, सदर डीएसपी ने कहा - रेकी कर दिया लूट कांड को अंजाम

अस्पताल कर्मी से लूट कांड की जांच में जुटी पुलिस, सदर डीएसपी ने कहा - रेकी कर दिया लूट कांड को अंजाम

PATNA : राजधानी पटना के मुन्ना चक इलाके में अर्पणा ज्वेलर्स के सामने बुधवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर फोर्ड हास्पिटल के गार्ड से हुए 5.40 लाख रुपये लूट कीघटना की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। इस सिलसिले में पटना में नए पदस्थापित सदर डीएसपी स्वीटी सहरावत ने  पत्रकार नगर थाने जाकर इस मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने थाने में पेंडिंग पड़े दूसरे केसों की जानकारी ली।

लूट की घटना को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान सदर डीएसपी ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज जांच की जा रही है।  लूट को लेकर उन्होंने बताया कि हर बार एक ही व्यक्ति बैंक में पैसे जमा करने जाता था। जिसकी संभवततः लुटेरों को जानकारी थी। और वह उसकी रेकी भी कर रहे हों। सदर डीएसपी ने बताया कि जल्द ही पुलिस इस मामले में लुटेरों को पकड़ने में कामयाब होगी। 

 बता दें कि बीते मंगलवार को बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा देसी कट्टा का भय दिखा गार्ड इंचार्ज अर्जुन कुमार से 5 लाख 40 हजार बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मुन्ना चक से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।