जन्माष्टमी के दिन लूट की बड़ी साजिश को पुलिस ने किया फेल, गिरफ्त में आए एक दर्जन बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके तीन शातिर

KATIHAR : कटिहार पुलिस ने डकैती की योजना बनाते अंतर जिला गिरोह के  तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीन बदमाश  सोनू चौहान, मोहम्मद इसराइल और मोहम्मद रहवर पूर्णिया जिला से है और लगभग एक दर्जन अपराध के वारदात को अंजाम दे चुके हैं। ऐसे में इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।

 इन तीनों पेशेवर अपराधियों के गिरफ्तारी पर सदर डीएसपी ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि कटिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया के तीन पेशेवर अपराधी कटिहार सहायक थाना के भेड़िया रेखा मोहल्ले में संजय चौहान उर्फ सज्जन चौहान के घर में डकैती के वारदात को अंजाम देने वाले हैं। जन्माष्टमी के रात्रि इस घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों के इस गिरोह ने फूल प्रूफ प्लानिंग भी तैयार कर लिया था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और तीनों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा जप्त मोबाइल में इस प्लानिंग से जुड़े बातचीत रिकॉर्ड होने की भी बात पुलिस ने कहा है, सदर एसडीपीओ ने मामले पर खुलासा करते हुए तीनों की गिरफ्तारी के साथ-साथ एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, दो चाकू, दो मोबाइल और एक ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद होने की भी बात कहां है, लगभग एक दर्जन घटना को अंजाम दे चुके कुख्यात डकैतों के गिरोह की इस गिरफ्तारी को कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा सकता है।