सीतामढ़ी में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, संचालक सहित दो को किया गिरफ्तार

SITAMARHI : सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहाँ पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। दरअसल जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के दिहठी गांव में मोहम्मद नसरुल्लाह अंसारी का अपने पुत्र ओसामा अंसारी के सहयोग से घर पर अवैध हथियार का निर्माण एवं खरीद बिक्री की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। साथ ही कुछ अपराध कर्मी द्वारा लूट एवं डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार की खरीदारी करने के नियत से मोहम्मद नसरुल्लाह अंसारी के घर पहुंचने की सूचना मिली थी।
इस सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचना देने के बाद पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी के निर्देश पर डीआईयू एवं सहियारा थाना के साथ विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें छापेमारी के दौरान दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वहीं चार व्यक्ति भागने में सफल रहे। दोनों व्यक्ति की तलाशी के क्रम में दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल जप्त किया गया है।
पूछताछ के क्रम में मोहम्मद नसरुल्लाह ने बताया कि बीते 1 वर्ष से अवैध अग्ने शास्त्र निर्माण एवं खरीद बिक्री का धंधा कर रहे हैं तथा एक देसी कट्टा ₹5000 में बेचते हैं। इस काम में उनका लड़का ओसामा अंसारी और रॉकी पासवान शामिल होता है। गिरफ्तार अभियुक्त रोशन सिंह से पूछताछ के क्रम में बताया कि 6 जून को 4:30 बजे लूटपाट करने के प्रयास में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोकने पर उनके द्वारा गाड़ी नहीं रोकने के दौरान पीछे से गोली मार उनसे लूटपाट किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के दीहटी निवासी अब्दुल मन्नान अंसारी के पुत्र मोहम्मद नसरुल्लाह अंसारी मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला निवासी हरि सिंह के पुत्र रोशन कुमार सिंह दंगराहा निवासी उदय सिंह के पुत्र अनीश कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक काला रंग का मोटरसाइकिल, पीला रंग का बट लगा हुआ देसी बंदूक, जिंदा कारतूस ,पीली रंग की एक बिल्डिंग मशीन, दो पुराना ग्रेडिंग मशीन, एक ड्रिल मशीन, लोहे का रस्सी, लोहे का हथौड़ी ,छोटा पिलास ,पेचकस लोहे की गुना काटने वाला मशीन बरामद किया गया है।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट