युवक के अपहरण के बाद बदमाशों ने मांगी 5 लाख की फिरौती, पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार

NALANDA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आये दिन हत्या, लूट, डकैती और दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे लोग पुलिस की कार्यशाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था. जिसके बाद युवक के परिजनों ने थाना में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद नगर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिरौती के लिए अपहृत युवक को रहुई से सकुशल बरामद कर लिया है.
वहीँ पुलिस इस मामले में मौके से दो अपहरणकर्ताओं को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की बदमाशों ने अपहरण के युवक के परिजनों से 5 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी. नहीं देने पर उसे जंजीर से बांध कर सिगरेट से कई जगह जलाया गया था. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने में जुटी है.
नालंदा से राज की रिपोर्ट