हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, 6 अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, 6 अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

MUNGER :  मुंगेर से हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता रहा है । ताजा मामला में वासुदेवपुर ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थानाअन्तर्गत आजाद नगर MW हाई स्कूल के पास दो तस्कर द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी किया जा रहा है। 

जिसके बाद एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुये उक्त स्थान पर पहुॅचकर छापामारी कर दो हथियार तस्कर को 06 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 06 पिस्टल बैरल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी मो0 समीर अहमद और मो इरशाद मुंगेर जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र के रहने वाले है। 

इस मामले में ओपी अध्यक्ष एलबी सिंह ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की हथियारों की तस्करी होनी है जिसके बाद पोलिस से वहां वाहन चेकिंग लगा हथियार तस्करों को हथियारों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई । हथियार तस्कर स्कूटी के डिक्की में रख हथियारों की तस्करी कर रहा था ।

Editor's Picks