बांका में ऑटो पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, मौके से फरार हुआ चालक
BANKA : बांका के अमरपुर -शाहकुंड मुख्य मार्ग पर बाबु टोला भलुआर गांव के समीप दिवा गश्ती के दौरान एक ऑटो वाहन से भारी मात्रा में पुलिस के द्वारा विदेशी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान पुलिस के द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाई जा रही थी।
इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि मेढ़ियानाथ मुख्य पथ की ओर से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में उक्त पथ पर फैल गई। इसी दौरान बाबु टोला भलुआर गांव के समीप एक ऑटो चालक अपनी वाहन छोड़कर फरार हो गया। ऑटो वाहन की तलासी लेने पर बोरे में छिपाकर रखी विदेशी शराब बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि रॉयल स्टेग कंपनी 375 एमएल की 130 बोतल तथा इम्परियल ब्लु कंपनी 375 एमएल की 38 बोतल कुल 63 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। मौके से शराब व ऑटो जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार चालक व तस्कर की पहचान की जा रही है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट