मुजफ्फरपुर पुलिस ने ट्रक पर लोड 40 लाख की विदेशी शराब किया बरामद, लाइनर की बाइक किया जब्त, दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे जिले में आए दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है। जहां अहियापुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पहुंची है। जिसके मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में डिलीवरी होना है।

सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाना की गस्ती टीम फतेहपुर चंदन बखरी के पास घेराबंदी कर एक ट्रक को जांच के लिए रोका। जब पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रूपये बतायी जा रही है। जिसके बाद टीम के द्वारा दो कारोबारी को उक्त स्थल से गिरफ्तार किया गया। साथ ही टीम ने ट्रक के आगे बाइक से चल रहे लाइनर के बाइक को भी जप्त किया है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि अहियापुर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक से विदेशी शराब की खेत पहुंची है। जिसके बाद अहियापुर थाना की पुलिस में घेराबंदी कर एक ट्रक को जांच के लिए रोका जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया।

उन्होंने कहा की टीम के द्वारा दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ट्रक के आगे चल रहे लाइनर के बाइक को भी पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है। वही मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट