गोपालगंज में तीन दिनों से लापता अधेड़ का शव पुलिस ने किया बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

गोपालगंज में तीन दिनों से लापता अधेड़ का शव पुलिस ने किया बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

GOPALGANJ : जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपट्टी गांव के पास सड़क के किनारे रविवार की सुबह पुलिस ने एक लगभग 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया। शव की पहचान विशंभरपुर थाना क्षेत्र के ही सिपाया गांव निवासी दिनेश तिवारी के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि दिनेश तिवारी किसी दूसरे प्रदेश में रहकर नौकरी करते थे। पिछले तीन दिनों से उन्हें कुचायकोट थाना क्षेत्र में घूमते हुए कुछ लोगों ने देखा था। रविवार की सुबह सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विशंभरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना था की संदिग्ध स्थिति में 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया गया है। उसके शरीर पर किसी तरह के जख्म या चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही इस मामले में स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks