बेगूसराय में बालू के ढेर से युवक का शव पुलिस ने किया बरामद, परिजनों ने गैंगवार में हत्या की जताई आशंका
BEGUSARAI : बिहार में बालू माफिया का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बेगूसराय में भी खनन माफियाओं के आतंक से जिलेवासी दहशत में हैं। दरअसल आज जिले के पानगाछी में बालू के नीचे दबे एक युवक का शव बरामद किया गया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पानगाछी के समीप की है। मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के मनियप्पा निवासी कृष्णकांत कुंवर के पुत्र अवनीश कुमार (25) के रूप में की गई है।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पानगाछी के समीप बेगूसराय-मटिहानी सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि यहां बराबर इस तरह की घटना होते रहती है। फिलहाल काफी कोशिश के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
हालाँकि शव की स्थिति को देखकर लग रहा है कि हत्या कर उसे बालू के ढेर के नीचे छिपा दिया गया है। बताया जा रहा है कि अवनीश चाक निवासी कुंदन नाम के व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था। वह ट्रैक्टर से पूरी रात गंगा नदी के किनारे से अवैध रूप से सफेद बालू ढोता है। इतना ही नही जिले में गंगा और बूढ़ी गंडक नदी के किनारे रात भर में 500 से अधिक ट्रेक्टरों से अवैध खनन होता है।
बीती रात भी वह ड्यूटी करने आया था। रात में बालू काटने को लेकर गंगा किनारे हो रहे गैंगवार में उसकी हत्या कर दी गई और शव को पानगाछी के नजदीक गड्ढे में रखकर ऊपर से गंगा का बालू डाल दिया गया। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट