शेखपुरा में 3 दिनों से लापता युवक का शव पुलिस ने किया बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
SHEKHPURA : शेखपुरा जिले में पिछले 3 दिन से लापता युवक का शव गांव के ही बधार में बने एक अर्ध निर्मित कमरे में मिला। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय हथियामा ओपी को दिया। पुलिस मौके पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
मृतक की पहचान बिहटा गांव निवासी दिनेश चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र शाहिल कुमार के रूप मे की गई। घटना के बाद परिजनों पर रो-रो कर बुरा हाल है। जिसके बाद पुलिस ने निशानदेही पर दो युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही थी।
इसी बीच शव होने की सूचना पर पुलिस और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। जहां युवक का शव बरामद हुआ। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। जबकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।
शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट