पटना से अपहृत छात्रा को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, कुछ घंटे में ही बड़ी वारदात की गुत्थी सुलझी

PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेस कसने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने राजधानी पटना में नाबालिग छात्रा के अपहरण होने के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने नाबलिग को सकुशल बरामद कर लिया है। 

दरअसल, पूरा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के समनपुरा इलाके का है। जहां बीते 13 अप्रैल को रात में नाबालिक बच्ची अचानक गायब हो गई थी। जिसकी लिखित शिकायत परिजनों द्वारा शास्त्री नगर थाने में दर्ज कराया गया। मामले की जानकारी मिलते हैं और शिकायत दर्ज होते हैं। डीएसपी 2 साकेत कुमार के नेतृत्व में शास्त्री नगर थाने की पुलिस में 5 सदस्य टीम का गठन किया गया और टीम इस वक्त रवाना हो गई शास्त्री नगर थाना के पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और मानवीय सूचना के आधार पर लापता बच्ची को ढूंढने के प्रयास में निकल गई।

वहीं बच्ची को सकुशल बक्सर स्टेशन से बरामद किया जिस दौरान दो नाबालिकों को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल पटना पुलिस ने सकुशल बच्चों के बरामद कर थाने लाई है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए शास्त्री नगर थाना क्षेत्र डीएसपी साकेत कुमार ने बताया कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के गायब होने के मामले में नाबालिग को बरामद कर आगे की प्रक्रिया में पुलिस जुटी है।

वहीं इस मामले में छात्रा को बहला फुसलाकर ट्रेन से बक्सर ले गए। जहां पुलिस टीम पहुंच छात्रा को सकुशल बरामद किया है। वहीं दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट