गया में रेलकर्मी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, नौकरानी सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

GAYA : गया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर कॉलोनी में रेलकर्मी संजय की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में एसएसपी आशिष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की रेल कर्मी हत्या मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस घटना में एक महिला रानी कुमारी शामिल हैं, जो रेल कर्मी के यहाँ नौकरानी का काम करती थी। एसएसपी ने बताया की उसने अपने पति और एक सहयोगी के साथ मिलकर रेलकर्मी का हत्या कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। 

एसएसपी ने कहा की साक्ष्य को छिपाने के लिए लाश को कम्बल में लपेट कर उनके सरकारी आवास के पानी वाले हौज में डालकर उस पर नमक डालकर शव छिपाया गया था। हालांकि हत्या किस कारण से की गई। इसके कारण पुलिस द्वारा नहीं बताया गया। 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट