बांका में अवैध खनन करते बालू लदी तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त:चालक हुआ फरार

बांका में अवैध खनन करते बालू लदी तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त:चालक हुआ फरार

BANKA : बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में चांदन नदी के राजापुर अवैध बालू घाटों पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व  में लगातार चलाई गई छापामारी अभियान के दौरान  बालू लदी तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा  ने बताया कि गुरूवार की देर रात्री अवैध खनन रोकने को लेकर  थाना क्षेत्र के विभिन्न बालु घाटों पर छापामारी अभियान चलाया गया था।

 इसी दौरान गुप्त सुचना मिली कि राजापुर, बिरमां अवैध घाटों से बालु माफियाओं के द्वारा अवैध खनन की जा रही है। सुचना मिलते ही राजापुर घाट पर छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस वाहन को देखते ही बालू लदी ट्रैक्टर के चालक अपनी वाहन को छोड़कर अँधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। मौके से बालू लदी तीनो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि जब ट्रैक्टर सीमावर्ती क्षेत्र  भागलपुर जिले के बालू माफियाओं का है। वहीं दुसरी तरफ थानाध्यक्ष के द्वारा सख्ती से बालू माफियाओं में साफ तौर पर हड़कम्प देखी जा रही है।। 

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट।

Editor's Picks