नालंदा में मादक पदार्थ के कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

नालंदा में मादक पदार्थ के कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

NALANDA : एक तरफ जहाँ शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है। वहीँ जिले में मादक पदार्थों का कारोबार भी तेजी से फ़ैल रहा है। इसी कड़ी में सोहसराय थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 50 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार आरोपी सलेमपुर मोहल्ला के खप्पड़कुआं निवासी रामजतन पासवान का पुत्र सदाव्रत कुमार पासवान है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सोहडीह मोहल्ला में वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया की तलाशी लेने पर उसके पास से एक डब्बा में पुड़िया बरामद हुआ है। जांच के बाद बरामद पुड़िया ब्राउन शुगर का निकला। युवक एनएच किनारे चाय का दुकान भी चलाता है। इसी के आड़ में यह ब्राउन शुगर का भी धंधा करता है। गिरफ्तार युवक को न्यायालय के हवाले कर दिया गया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष राजमणि, दारोगा चंद्रशेखर कुमार, मनीष कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, एएसआई नंदकिशोर सिंह और पुलिस बल के जवान शामिल थे।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks