बांका में होली को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई, अलग अलग जगहों से बरामद की भारी मात्रा में शराब

BANKA : जिले में इन दिनों होली त्योहार को लेकर शराब कारोबारी पुलिस व उत्पाद विभाग से बचकर शराब का खेप अपने गंतव्य स्थान पर ले जाने की फिराक में लगे हैं। वहीं पुलिस व उत्पाद विभाग टीम ऐसे अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। 

इसी दौरान शनिवार को बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र से वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने झिलेविया मोड़, लेटवा के समीप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार सुईया पुलिस गश्ती के दौरान नारियल लदी पिकअप वाहन बीआर वन जी एल 7929 गाड़ी को रोक कर तलाशी लेने के क्रम में पिक अप गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसकी मात्रा 867 लीटर के आसपास बताई जा रही है। 

सुईया पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। जबकि चालक साजन पासवान मनीहारी, दरभंगा का रहने वाला है। पुलिस चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने में लगी है।

वही  दूसरी जगह उत्पाद विभाग की टीम ने  भी वाहन जांच के क्रम में दर्दमारा चेक पोस्ट पर एक बस की जांच करते हुए 3 बैग से विदेशी शराब बरामद कर यात्री भोला कुमार पिता रामदेव यादव ग्राम श्यामपुर थाना बासुदेवपुर जिला मुंगेर उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद बोतल की संख्या 276 कुल मात्रा 56.20 लीटर बताई गयी है। छापामारी दल में सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध ओम प्रकाश यादव एवं अमरजीत कुमार शामिल थे ।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट