Bihar Transport - एक साथ साढ़े चार लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, परिवहन विभाग ने कर लिया फैसला, जानें क्या है पूरा मामला
Bihar Transport - बिहार परिवहन विभाग ने एक साथ साढ़े चार गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला लिया है। इनमें 25 परसेंट गाड़ियां सिर्फ पटना जिले की हैं।

Patna - बिहार परिवहन विभाग ने एक साथ साढ़े चार लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का निर्णय लिया है। परिवहन विभाग के अनुसार यह कार्रवाई ऐसे वाहन मालिकों पर की जाएगी। जिन्होंने टैक्स जमा नहीं किया है। विभाग के इस फैसले के बाद अब वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है। उनकी गाड़ियों पर रजिस्ट्रेशन रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है।
पटना में सबसे ज्यादा टैक्स डिफॉल्टर
परिवहन विभाग के अनुसार बिहार में 4 लाख 51 हजार गाड़ी मालिकों पर टैक्स बकाया है. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 1 लाख 25 हजार से अधिक गाड़ी मालिक हैं. तो वहीं, दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है, जहां 69 हजार गाड़ी मालिकों पर टैक्स बकाया है।
भागलपुर में 22 हजार
इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो,भागलपुर में 22 हजार 143, भोजपुर में 10 हजार 857, सारण में 13 हजार 735, बेगूसराय में 20 हजार 950, रोहतास में 12 हजार 55, वैशाली में 10 हजार 201, गया में 12 हजार 722, पूर्णिया में 33 हजार 740 गाड़ी मालिकों पर टैक्स बकाया है। इसके अलावा अन्य जिलों में 10 हजार से भी वाहन मालिक ऐसे हैं, जिन्होंने टैक्स नहीं चुकाया।
जानकारी के मुताबिक, टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों में ज्यादातर व्यावसायिक वाहन के संचालक हैं। परिवहन विभाग ने बताया कि जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू की जाएगी।