लालू-राबड़ी राज में होती थीं सत्ता प्रायोजित हत्याएँ, तेजस्वी यादव मांगें माफी : संतोष कुमार सुमन
PATNA : बिहार सरकार के प्रावैधिकी एवं आपदा नियंत्रण मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि जिनके माता-पिता के राज में दलितों के नरसंहार हुए, केंद्र सरकार के एक ईमानदार अफसर की पत्नी से बलात्कार हुआ, शो-रूम से गाड़ियां उठा ली जाती थीं और अपहरण उद्योग के चलते सैंकड़ों लोगों को बिहार छोड़ना पड़ा था, वे किस मुँह से आज राज्य में अपराध की चुनिंदा घटनाओं पर छाती पीट रहे हैं ।
डॉक्टर सुमन ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में सत्ता प्रायोजित हत्याएँ होती थीं और अपराधियों को मुख्यमंत्री आवास में शरण मिलती थी। आज तेजस्वी यादव उन बातों को नीतीश कुमार के शासन पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसी एक भी घटना का प्रमाण नहीं दे सकते। अनाप -शनाप बयान देने से कोई नेता नहीं बन जाता।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बताएँ कि शिल्पी-गौतम हत्याकांड में अपराधियों को किसका संरक्षण मिला था? यह घटना क्या उस समय के मुख्यमंत्री आवास से प्रायोजित नहीं थी? डॉक्टर सुमन ने कहा कि 1989 के भागलपुर दंगा के मुख्य अभियुक्त कामेश्वर यादव, 2016 के नवादा बलात्कार कांड के अभियुक्त राजबल्लभ यादव और सीवान के आतंक शहाबुद्दीन को राजद की सरकार संरक्षण दे रही थी।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को उस दौर में सत्ता प्रायोजित हर हत्याकांड के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए ।