नालंदा में गर्भवती महिला की दहेज़लोभियों ने की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

नालंदा में गर्भवती महिला की दहेज़लोभियों ने की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

NALANDA : जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के गोनमा गांव में दहेज की खातिर गर्भवती महिला की पीट पीट कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।मृतका बंटी यादव की 20 वर्षीया पत्नी सारो देवी है। 


लहेरी थाना इलाके के गगनदीवान मोहल्ला निवासी महिला के पिता शिवदानी यादव ने बताया कि पति और ससुराल वाले खटाल खोलने के लिए 3 लाख की मांग किया करते थे। वह 7 माह की गर्भवती थी। एक सप्ताह पूर्व मारपीट किया। जिससे उसके पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद वह मायके आ गई। यहां निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा था। इसी दौरान  बुधवार की रात्रि मौत हो गई। मौत की खबर ससुराल वालों को दिया गया। मगर कोई देखने नहीं आए। 

लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मायके वालों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पिता द्वारा दहेज हत्या का आरोप लगा कर आवेदन दिया गया है। मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Editor's Picks