प्रधानमंत्री मोदी 21 मई को आयेंगे बिहार, सातवें दौरे में करेंगे मोतिहारी और सीवान में रैली
पटना- बिहार में पांचवे चरण का चुनाव 20 मई को है. पीएम मोदी अपने सातवें दौरे पर 21 मई को बिहार आनेवाले हैं. वे मोतिहारी और सीवान में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीवान में छठे चरण में चुनाव होने वाला है. बिहार भाजपा की ओर से दोनों रैलियों को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. पीएमओ से एक दो दिनों में मंजूरी मिलने की संभावना है.उधर प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
बिहार में चुनाव प्रचार सबाब पर है. तमाम दल अपने पक्ष में जनता को करने में जुगत भिड़ा रहे हैं. सभी दलों ने अपने महारथियों को मैदान में उतार दिया है. डेढ़ महीने में पीएम मोदी सूबा -ए- बिहार में 10 रैलियां और एक रोड शो कर चुके हैं. सबसे पहले पीएम मोदी ने 4 अप्रैल को जमुई में चुनावी सभा को संबोदित किया था. चिराग की पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगा था. इसके बाद प्रधानमंत्री ने 7 अप्रैल को नवादा और 16 अप्रैल को गया और पूर्णिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. फिर उनकी 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में उनकी रैली हुई.
प्रधानमंत्री ने चौथे चरण में 4 मई को दरभंगा में रैली की. फिर उनका 12 मई को पटना में रोड शो हुआ. 13 मई को उन्होंने तीन जगहों हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में रैली की. अब वे मोतिहारी और सीवान में 21 मई को चुनावी सभाएं को संबोधित कर सकते हैं.