औरंगाबाद में अल्कोहल विथड्रावल सिंड्रोम से कैदी की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

AURANGABAD : औरंगाबाद के दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत एक कैदी की आज अचानक मौत हो गई। मृतक 33 वर्षीय अमित सिंह कुटुंबा थाना क्षेत्र के बसडीहा का रहने वाला था और शराब मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
10 जुलाई को तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया था। जहां से इलाज के बाद उसे दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल के कैदी वार्ड में शिफ्ट किया गया था।
गुरुवार की देर रात उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया। चिकित्सकों के मुताबिक उसे अल्कोहल विथड्रावल सिंड्रोम की समस्या थी। जिस वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट