कलंक कथा, निजी कोचिंग संचालक शाहिद ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, निजी लोकल चैनल का पत्रकार बन कर करता था वसूली
कटिहार में कलंक को भी कलंकित करने वाली घटना सामने आई है. निजी कोचिंग चलने वाले एक दरिंदे ने नाबालिक छात्रा को हवस का शिकार बनाया है.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामला का खुलासा कर दिया है.
इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस घटना के बारे में सदर डीएसपी अभिजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस को एक सूचना मिली थी कि सहायक थाना क्षेत्र के शरीफ गंज मोहल्ला में निजी लॉज मे सेमापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले शादीशुदा शाहिद सांवरिया ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म जैसे वारदात को अंजाम दिया है, पुलिस ने नाबालिक को इंसाफ दिलाने के पहल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
वही प्रारंभिक स्तर पर फॉरेंसिक एवं मेडिकल जांच की प्रक्रिया भी पूरा कर लिया गया है, इस पूरे मामले में एक बड़ी बात यह भी है कि आरोपी कोचिंग संचालक शाहिद सवारिया लोगों को भ्रमित करने के लिए निजी लोकल चैनल के पत्रकार के रूप में भी लोगों को ब्लैकमेल करता था.
इस पूरे मामले में नाबालिक पीड़िता के बयान पर एक ही आदमी पर मामला दर्ज करते हुये पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है .आगे जांच में और कई तत्व सामने आ सकता है।