अपने पिता के जन्मदिन पर प्रियंका हुईं भावुक, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

News4nation desk- बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा का आज जन्मदिन है. इस खास दिन पर प्रियंका अपने पिता को याद कर इमोशनल हो गई हैं. 10 जून 2013 में कैंसर के कारण प्रियंका के पिता की मृत्यु हो गयी थी. इस मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो पोस्ट करते हुए प्रियंका ने कैप्शन लिखा- ''Dad. U r so missed. Happy birthday. Always and forever.'' इस वीडियो के बैकग्राउंड में माइकल बोल्टन का गाना चल रहा है. इस वीडियो के जरिए प्रियंका अपने पिता की जर्नी को दिखाया है. वीडियो में उनके युवा दिनों की और साथ ही फैमिली के साथ की भी तस्वीरें शामिल हैं. बता दें कि अशोक चोपड़ा डॉक्टर थे और 1997 में सेना से बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल रिटायर हुए थे. प्रियंका अपने पिता की लाड़ली थीं. वह अपने पिता के काफी करीब थीं. वह अपने पिता के नाम से अपने हाथ में टैटू भी बनवाया है जिसमे "Daddy's lil girl" लिखा है.