मोबाइल चोरी करने की मिली सजा, लोगों ने पेड़ से बांधकर की युवक की बेहरमी से पिटाई

HAJIPUR : वैशाली में मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पेड़ में बांधकर उसकी पिटाई कर दी। मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के राम जानकी ठाकुरवाड़ी मठ के पास का है। जहां किसी ने पिटाई किए जाने की सूचना बिदुपुर थाने को दी। जिसके बाद पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर उसे मुक्त कराकर अपने हिरासत में लेकर थाने चले गए और पूछताछ कर रही है।

 जबकि नाबालिग लड़के के पास से किसी प्रकार का चोरी का सामान या फिर मोबाइल बरामद नहीं हुआ।आरोपी युवक की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर गांव निवासी स्व. उमेश साह के पुत्र के रूप में हुई है। जिसे कुछ स्थानीय लोगों ने मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया और राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने युवक को पीटते देख इसकी जानकारी बिदुपुर थाने के पुलिस अधिकारी को दी।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

बिदूपुर थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली कि एक बच्चे को मोबाइल चोरी करने के आरोप में बांध कर रखे हुए था। तुरंत सूचना पर पुलिस पहुंची और बच्चे को सुरक्षित थाने पर ले आई। उससे पूछताछ की जा रही है। लेकिन मोबाइल चोरी का लिखत आवेदन नही मिला है।